डब्ल्यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्टार ब्रिक्स बना विजेता
आइपीएल की तर्ज पर पहली बार कोसी की धरती पर सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज मैदान में डब्ल्यूपीएल वारियर्स क्रिकेट अकेडमी द्वारा डब्ल्यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया.
41 रनों से एलिगेंट को किया पराजित, प्रतिनिधि, सहरसा. आइपीएल की तर्ज पर पहली बार कोसी की धरती पर सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज मैदान में डब्ल्यूपीएल वारियर्स क्रिकेट अकेडमी द्वारा डब्ल्यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच में स्टार ब्रिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. फाइनल मैच एलिगेंट व स्टार ब्रिक्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार ब्रिक्स ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 248 रनों का पीछा करती एलिगेंट की टीम सात विकेट खोकर 20 ओवर में 206 रन ही बना पायी. इस तरह स्टार ब्रिक्स ने इस तरह मैच को 41 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच प्रिंस यादव ने 41 गेंदों पर 117 रन बनाये. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज एसएफ पब्लिक स्कूल की टीम के प्लेयर आरुष रंजन को दिया गया. एलिगेंट की ओर से साकिन अफरोज ने 23 गेंदों पर शानदार 67 रनों की नाबाद पारी खेली. इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन आदित्य सिंह को चुना गया. बेस्ट बॉलर अंकित कुमार यादव व बेस्ट फील्डर रेयांश रंजन को चुना गया. मुख्य अतिथि उप महापौर उमर हयात, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव राजद धनिकलाल मुखिया, मकसूद आलम, ताबिश मेहर, सुमन फौजी, मन्नु सिंह, गुलनियाज टिंकू, जावेद अनवर चांद, शाहनवाज आलम, शंकर कुमार, संजीव कुमार, राजू सिंह ने विजेताओं को शील्ड व मोमेंटो प्रदान किया. आयोजन को सफल बनाने में आफताब आलम, सुमन फौजी, मन्नु सिंह, ताबिश मेहर, जावेद अनवर, संजीव कुमार, राजू सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. फोटो – सहरसा 04 – विजेता टीम के साथ अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है