पूजा पाठ के साथ आध्यात्मिक ढ़ंग से की नववर्ष की शुरुआत
राज्यों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर जाना पसंद किया.
कहरा नववर्ष की शुरुआत जहां लोग शोर-शराबे एवं पूरे तामझाम के साथ शुरुआत करते हैं. वहीं कई लोगों ने अपने नववर्ष की शुरुआत अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न देवस्थलों पर जाकर पूजा अर्चना व अराधना कर आध्यात्मिक ढ़ंग से की. जिसके कारण क्षेत्र के देवना बाणेश्वर महादेव मंदिर, आदि शक्ति मां बिषहरा मंदिर दिवारी, शिरोमणि संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी सहित अन्य देवस्थलों पर बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. क्षेत्र के कई लोग नववर्ष मनाने नेपाल सहित अन्य राज्यों के विभिन्न रमणीय स्थल पर जाकर अपने नववर्ष की शुरुआत की. वहीं क्षेत्र के कई लोगों ने दूसरे जिले सहित अन्य राज्यों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर जाना पसंद किया. जहां लोगों ने पूजा अर्चना कर नववर्ष में कुशलता के लिए अराधना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है