ट्रक पर लदा चोरी का बिजली तार व केवल बरामद
ट्रक पर लदा चोरी का बिजली तार व केवल बरामद
सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती के निकट सड़क किनारे लावारिस हालात में खड़े एक ट्रक पर बिजली के तार एवं केवल रहने की जानकारी देर रात स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को दी गयी. जिसके बाद शहरी क्षेत्र के पूर्वी प्रशाखा जेई पंकज कुमार मानव बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रक पर लदी बिजली तार एवं केवल का निरीक्षण किया. जिसमें सभी तार एवं केवल एनबीपीडीसीएल कंपनी की थी. जो बिजली विभाग से संबंधित है. ऐसे में सदर थाना को सूचना दी गयी एवं ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. इस दौरान चालक की कोई जानकारी नहीं मिली जो वह फरार हो चुका था. जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहरसा बस्ती के निकट सड़क किनारे लावारिस ट्रक संख्या बीआर 31/जीसी/ 1989 खड़ी है. जिस पर बिजली के तार एवं केवल लोड है. सूचना पर पहुंचे तो पाया कि उक्त ट्रक पर लदा हुआ तार एवं केवल बिजली विभाग का था. उस ट्रक पर तीन केएम रैबिट कंडक्टर, एक केएम डीओजी कंडक्टर एवं 1.25 केएम एलटी केवल लदा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख दो हजार रुपए आंकी गयी है. ट्रक को जब्त कर ली गयी है. अज्ञात ट्रक मालिक एवं चालक सहित अज्ञात बिजली तार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
फोटो – सहरसा 34- तार के साथ जब्त ट्रक………………………………………………………………………………………………….
जेल में बंद कैदी पर हुआ मामला हुआ दर्ज
आधा दर्जन से अधिक डीजे हुआ जब्त
सहरसा . गुरुवार की देर रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में बज रहे डीजे बजने की शिकायत सदर थाना अध्यक्ष को मिली. जिसके बाद शहरी क्षेत्र के चार इलाकों से आधे दर्जन से अधिक डीजे को जब्त कर थाना लाया गया. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि देर रात 10 बजे के बाद तेज आवाज से डीजे बजाई जा रही है. जिससे मोहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में शहर के चार इलाकों से कुछ डीजे को जब्त किया गया है. कार्रवाई की जा रही है. …………………………………………………………………………………………..एक ही दिन दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सहरसा . मधेपुरा जिले के श्रीनगर निवासी व कहरा कुटी स्थित ननिहाल में रहने वाले अपराधी राजू दास की गिरफ्तारी सदर थाना इलाके से की गयी. उनके ऊपर बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो-दो लूट की घटना को अंजाम देने को लेकर प्राथमिक दर्ज है. कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई महेश कुमार ने बताया कि राजू दास ने बीते दिनों दो लूट की घटना को एक ही दिन अंजाम दिया था. जिसमें पहले सुबह वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे व्यक्ति से हथियार के बल पर 10 हजार रुपए की लूट की थी. फिर देर शाम बनगांव निवासी निर्भय झा से भी हथियार के बल पर चार हजार पांच सौ रुपए एवं अन्य कीमती सामान की छिनतई की थी. जिन्हें गुप्त सूचना पर सदर थाना में पदस्थापित पुअनि महेश कुमार ने गुरूवार को वीर कुंवर सिंह चौक के समीप से गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है