रेलवे की सबसे हॉट ट्रेन राज्यरानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजों का कहर

घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:16 PM

तीन एसी कोच का शीशा हुआ डैमेज हैरत की बात, घटना कहां हुई रेल प्रशासन को सही जानकारी नहीं चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, एसी कोच के कई शीशे चकनाचूर सहरसा रेलवे बोर्ड की सबसे हॉट ट्रेन मानी जाने वाली सहरसा-पटना 12567-68 राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर निशाना बनाया. घटना बीते शनिवार की है. पत्थरबाजी की घटना में एसी कोच के कई शीशे चकनाचूर हो गये. हालांकि घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन हैरत की बात यह है कि घटना किस जगह की है, रेल प्रशासन को खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं थी. हालांकि शनिवार को इस ट्रेन में तैनात रेल कर्मचारियों ने राजेंद्र नगर और न्यू बरौनी के बीच घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं कुछ रेल कर्मचारियों ने सहरसा से सरायगढ़ के बीच चलती ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना के बारे में जानकारी दी. हालांकि घटना के बाद भी सहरसा से पटना जा रही रविवार को एसी कोच के शीशे नहीं बदले गये. वहीं रविवार सुबह सहरसा से पटना जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी कोच में बैठे यात्री चकनाचूर हुए शीशे को देखकर काफी घबराए और भयभीत भी हुए. राज्यरानी एक्सप्रेस में लगातार पत्थरबाजी की घटना से यात्रियों को नुकसान के साथ रेल संपत्ति का भी नुकसान होता है. लगातार हो रही राज्यरानी एक्सप्रेस में यह घटना प्रत्येक महीना एक या दो बार राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन को असमाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जाता है. अधिकांश बार एसी कोच को ही निशाना बनाया जाता है. अधिकांश बार ऐसी घटना सहरसा-मानसी रेलखंड और न्यू बरौनी मोकामा के बीच घटती है. छह माह पूर्व भी पत्थरबाजों ने राज्यरानी को निशाना बनाया था. सहरसा से मानसी जंक्शन तक रहती है एस्कॉर्ट सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा और संरक्षा के लिए सहरसा से मानसी तक के बीच आरपीएफ आरपीएफ एस्कॉर्ट लगाया गया है. जबकि सहरसा से सरायगढ़ तक चलने वाली राज्यरानी स्पेशल ट्रेन में जीआरपी एस्कॉर्ट लगाया गया है. सी 3 कोच सबसे अधिक नुकसान पत्थरबाजी की घटना में सबसे अधिक एसी चेयर कार सी 3 कोच को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया गया है. उसके अलावा 3 इकोनोमिक कोच के शीशे को भी चकनाचूर कर दिया गया है. इसके अलावा चेयर कार सी 2 कोच का भी शीशा क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना के बारे में सही जानकारी नहीं दे रही रेलवे शनिवार को इस बार राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना के बारे में जानकारी रेलवे को भी सही प्रकार से मालूम नहीं है. पूछने पर रेल प्रशासन ने बताया कि घटना कहां हुई है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. हालांकि अधिकांश रेल कर्मचारी सहरसा से सरायगढ़ के बीच इस घटना के होने की बात बता रहे हैं. वहीं शनिवार को पटना-सहरसा-सरायगढ़ राज्यरानी एक्सप्रेस 3 घंटा से अधिक विलंब से चल रही थी. लगातार चलाया जाता है अभियान ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना को रोकने के लिए सहरसा आरपीएफ द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. सहरसा-मानसी, सहरसा-मधेपुरा और सहरसा-ललित ग्राम रेलखंड के बीच रेलवे ट्रैक किनारे रेलवे सुरक्षा बल लगातार गांव-गांव जाकर पत्थरबाजी की घटना को रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों से मिलकर अपील कर रहे हैं. …. घटना के बारे में कोई कंप्लेंन नहीं मिली है और कोई सूचना भी नहीं है.जेएस जानी, आरपीएफ कमांडेंट, समस्तीपुर रेल मंडल …. घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत पत्थरबाजी की घटना हुई है तो पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी. विनय कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version