Loading election data...

Bihar News: सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस पर फिर पथराव, एसी कोच के कई शीशे चकनाचूर हुए

Bihar News: सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस पर फिर एकबार पथराव किया गया. इस ट्रेन के एसी कोच के कई शीशे चकनाचूर हो गए. इस ट्रेन पर कुछ महीने पहले भी पत्थरबाजी की गयी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 24, 2024 11:31 AM

Bihar News: बिहार में ट्रेनों पर पत्थरबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. असमाजिक तत्वों ने एकबार फिर से चलती ट्रेन को अपना निशाना बनाया और राज्यराजनी एक्सप्रेस पर पथराव किया. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. सहरसा में इस ट्रेन को दूसरी बार निशाना बनाया गया और चलती ट्रेन में पत्थरबाजी की गयी है. एसी कोच के कई शीशे इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव

रेलवे बोर्ड खास ट्रेनों में एक सहरसा-पटना 12567/68 राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को एक बार फिर से आसामाजिक तत्वों ने पत्थर बाजी कर निशाना बनाया. घटना बीते शनिवार रात की है. पत्थरबाजी की घटना में इस ट्रेन के एसी कोच के कई शीशे चकनाचूर हो गए. हालांकि घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी भी रेल प्रशासन को नहीं मिल सकी है कि घटना किस जगह हुई है. जो हैरत की बात है. रेल प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी.

ALSO READ: बिहार चुनाव में तेजस्वी के लिए खतरा बनेंगे ओवैसी और प्रशांत किशोर? उपचुनाव में मुस्लिम वोट बैंक में हुई सेंधमारी

कहां हुआ पथराव? रेलवे को नहीं है जानकारी…

हालांकि शनिवार को ट्रेन में तैनात रेल कर्मचारियों ने राजेंद्र नगर और न्यू बरौनी के बीच घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं कुछ रेल कर्मचारियों ने सहरसा से सरायगढ़ के बीच चलती ट्रेन में पत्थर बाजी की घटना के बारे में जानकारी दी.वहीं इस घटना के बाद भी एसी कोच के शीशे नहीं बदले गए थे. बता दें कि बिहार में वंदे भारत समेत कई ट्रेनों पर अलग-अलग जगहों पर पत्थरबाजी की घटना पूर्व में घट चुकी है. राज्यरानी एक्सप्रेस पर कुछ महीने पहले भी सहरसा में पथराव हुआ था. ऐसी घटनाओं के लगातार बढ़ने से रेलयात्रियों में भी भय रहता है.

Next Article

Exit mobile version