दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छात्र की मौत
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छात्र की मौत
गुरुवार को हुई थी टक्कर, शुक्रवार काे पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत मृतक के पिता ने दर्ज कराया अज्ञात पर मामला सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर-तरियामा सड़क मार्ग के एक निजी स्कूल के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दो बाइक की आमने-सामने सीधी टक्कर में एक 18 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्र की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक छात्र बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की गांव के वार्ड संख्या दो निवासी दिवाकर कुमार यादव का 18 वर्षीय पुत्र तुल्यमोहन कुमार था. घटना के संबंध में मृतक छात्र के पिता दिवाकर कुमार यादव ने बताया कि उसका पुत्र शुक्रवार को गांव के ही रिश्ते के भाई का नामांकन करवाने के लिए अपनी बाइक पर सवार हो कर घर से पहाड़पुर गया हुआ था. जहां वह अपने भाई को स्कूल में छोड़ कर वापस अपने घर तुर्की आ रहा था. जैसे ही वह पहाड़पुर – तरियामा सड़क मार्ग के एक निजी स्कूल के पास पहुंचा की सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे व घटना की सूचना उसके स्वजनों को दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे छात्र के स्वजनों ने आनन – फानन में जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने छात्र के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए जख्मी छात्र को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां छात्र के स्वजनों ने जख्मी को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां भी चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर कर दिया. जिसके बाद स्वजनों द्वारा जख्मी छात्र को पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना करने वाला बाइक चालक नशे में था और वह घटना के बाद घटनास्थल से बाइक लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद मां रेणु देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक छात्र के पिता ने बताया कि वह पढ़ने में काफी होनहार था. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की थी. जिसके बाद शुक्रवार को आगे की पढ़ाई के लिए पटना जाने वाला था. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर शुक्रवार को स्वजनों को सौंप दिया. इधर मृतक छात्र के पिता ने घटना के बाद थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है