स्कूल की छत से गिरा छात्र, दोनों हाथ टूटा

स्कूल की छत से गिरा छात्र, दोनों हाथ टूटा

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:30 PM

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काशनगर के एक बच्चे को शनिवार को शिक्षक के द्वारा विद्यालय अवधि में खदेड़ने के दौरान छत पर फिसल कर गिरने से दोनों हाथ टूट गया. घटना के बाद आनन फानन में उसे स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार काशनगर निवासी संजय साह का पुत्र प्राथमिक विद्यालय काशनगर के वर्ग दो का छात्र माधव कुमार को उक्त विद्यालय प्रागंण में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधाध्यापक मो रजी अहमद के द्वारा खदेड़ा गया. जिसके बाद बच्चा डर के कारण और बच्चों के साथ छत पर चढ गया और फिसल कर गिर गया. जिससे माधव कुमार का दोनों हाथ टूट गया. जिसके बाद परिजनों में शिक्षक के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में जब प्रभारी प्रधाध्यापक मो रजी अहमद से बात की तो उन्होंने बच्चे को खदेड़ने की बात से साफ इंकार कर दिया. इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक कैलाश रजक से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे विद्यालय में कोई घटना नहीं घटी है. माधव आज विद्यालय भी नहीं आया था. फोटो – सहरसा 41 – घायल छात्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version