अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र शिवम कुमार को प्लानेट स्पार्क कंपनी में मिला प्लेसमेंट

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र है शिवम कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:31 PM

मिला 6.5 लाख का पैकेज सहरसा कोसी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र शिवम कुमार ने प्रतिष्ठित कंपनी प्लानेट स्पार्क में 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल किया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद एवं प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी रोहित तिवारी ने इस उपलब्धि पर शिवम कुमार को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस उपलब्धि ने ना केवल कॉलेज का नाम रोशन हुआ है. बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली है. सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने एवं बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version