शिक्षक की पिटाई से छात्र जख्मी, परिजनों ने पुलिस को बुलाया

शिक्षक की पिटाई से छात्र जख्मी, परिजनों ने पुलिस को बुलाया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 6:22 PM
an image

सौरबाजार . शिक्षक की पिटाई से जख्मी छात्र के परिजनों ने पुलिस को बुलाकर शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की है. मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी में बुधवार की है. जहां वर्ग आठ में पढ़ने वाले एक बच्चे को विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा मामूली गलती के कारण जमकर पिटाई कर दी गयी. जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज अभिभावकों द्वारा स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ित जख्मी बालक खजुरी निवासी संतोष यादव के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्ग कक्ष में शिक्षक के नहीं रहने के कारण सभी बच्चा शोर कर रहे थे. जिसमें सभी बच्चे तो भाग गये, लेकिन मैं हल्ला नहीं करने के कारण निश्चिंत था. तभी विद्यालय के ही आलोक सर द्वारा डंडे से जमकर पिटाई कर दी गयी. मैं चिल्लाता रहा और सर पीटते रहे. ज़ख़्मी बालक के अभिभावकों द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों को फटकार लगाते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया. जख्मी बच्चे को अभिभावक द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शिक्षकों द्वारा माहौल बिगड़ता देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत बैठाकर मामला को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुलहनामा नहीं हो पाया था. पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोषी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक को बच्चों को पीटने का अधिकार नहीं है. यदि ऐसा किया गया है तो शिक्षक पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version