छात्र राजद का हुआ कमेटी विस्तार, जिला प्रवक्ता बने दिलखुश पासवान

झूजते हुए हमलोगों को अपने ओर समाज में अमन चैन व शांति कायम रहे इसके लिए भी लड़ाई लड़ना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:25 PM

सहरसा छात्र राजद की बैठक रविवार को राजद प्रदेश महासचिव सह जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के आवास पर जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते अध्यक्ष धीरज ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि छात्र राजद के परिवार में लगातार नये साथी जुड़ रहे हैं. हमलोग छात्र हित के सवाल को तरजीह दे रहे हैं. इसी का परिणाम है कि आज हमलोगों के साथ क्रांतिकारी साथी बड़े भाई पूर्व प्रत्याशी सोनवर्षा विधानसभा प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान छात्र राजद में शामिल हुए हैं. इनके आने से छात्र राजद को काफी मजबूती मिलेगी. इनको राजनीतिक रूप से काफी लंबा अनुभव है. बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री व मधेपुरा सदर विधायक चंद्रशेखर यादव ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि छात्र जीवन में काफी कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता है. लेकिन उन सभी से झूजते हुए हमलोगों को अपने ओर समाज में अमन चैन व शांति कायम रहे इसके लिए भी लड़ाई लड़ना होगा. हमारे राजद परिवार में शामिल हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिलखुश पासवान का स्वागत करते हैं. प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव ने कहा कि छात्र राजद लगातार मजबूत स्थिति में होते जा रहा है जो खुशी की बात है. सभी नव नियुक्त पार्टी पदाधिकारी को बधाई देते हैं. कमेटी विस्तार के क्रम में छात्र जिला प्रवक्ता के रूप में दिलखुश पासवान, सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सौरभ कुमार, एमएलटी कॉलेज अध्यक्ष के रूप में आकाशदीप कुमार, आरएम कॉलेज अध्यक्ष के रूप में राजा कुमार शर्मा, महिषी विधानसभा अध्यक्ष आदर्श कुमार, जिला सचिव के रूप में बॉबी ठाकुर, दिलखुश कुमार को बनाया गया. बैठक में अमर कुमार, राजू कुमार, प्रिंस कुमार, रंजय कुमार, आशुतोष कुमार, अमन कुमार, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार, विकाश सुन्दर शर्मा, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रुपेश कुमार, सुभाष कुमार, रमेश कुमार, सोनू कुमार, अजित कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, कौशल कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version