शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का फटा पर्दा, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का फटा पर्दा, हंगामा
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय कसबा में शिक्षक की बर्बरता पूर्ण पिटाई से एक छात्र जख्मी हो गया. घटना के बाद रोते बिलखते जख्मी छात्र अपने घर पहुंचा. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के द्वारा जांच कर बताया गया कि छात्र के कान का पर्दा फट गया है. जिसके बाद इलाज कराकर लौटे छात्र को लेकर परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हो हंगामा किया. जहां पूर्व मुखिया मो. जियाउल रहमान के समझाने व दोषी शिक्षक के विरूद्ध वरीय पदाधिकारी से शिकायत कर कारवाई कराने के आश्वासन पर आक्रोशित परिजन शांत हुए. जानकारी के अनुसार अंगीय विधा भवन उच्च विद्यालय कसबा में गांव के ही मो. शाद अहमद के पुत्र मलिक फैजान दशम वर्ग में पढ़ता है. स्कूल के शिक्षक विनय यादव ने किसी बात को लेकर छात्र की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे छात्र के कान से खुन निकलने लगा. शनिवार को हो हंगामा के कारण स्कूल में दिन भर पठन-पाठन ठप रहा. वही आरोपी शिक्षक विनय यादव ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक की शिकायत वरीय अधिकारियों से की जायेगी.