छात्र- छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक सोच को मॉडल के रूप में किया प्रस्तुत
छात्र- छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक सोच को मॉडल के रूप में किया प्रस्तुत
प्ले एंड लर्न स्कूल में परियोजना प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में गुरुवार को परियोजना प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उदघाटन ईस्ट एंड वेस्ट व रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, मुख्य पार्षद मनीष कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. परियोजना प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक सोच को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया. चैयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने स्कूली बच्चों की सोच और मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान एक भावना है. जिसके तहत वैज्ञानिक सोच को धरातल पर लाने का प्रयास ही प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है. चैयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से स्कूली बच्चों की क्षमता का विकास और प्रतिस्पर्द्धा की भावना बढ़ती है. विज्ञान के प्रति बच्चों में अभिरूचि पैदा होती है. जो वर्तमान परिवेश एवं भविष्य में आने वाले ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए नयी सोच और नयी खोज को विकसित करता है. वहीं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने परियोजना प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार मॉडल की सराहना के साथ-साथ विद्यालय के गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में इस तरह की प्रतिभा निखारने में गुरुजनों का भी बहुत बड़ा योगदान है. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पाग चादर पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर प्राचार्य चिराग राय, शिक्षक व शिक्षिका छोटी सिंह, चेतन तामंग, अमर विश्वकर्मा, प्रशांत शर्मा, अभिनाथ सुब्बा, इंद्रजीत रविदास, गोमा छत्री, मनीष सिंह, पूजा सिंह, कोमल सिंह, प्रियंका थापा, निकिता थापा, शालू सिंह, विवेक कुमार, संतोष कुमार, सरिता, कंचन, नुसी, नेहा, खुशी, आरती सहित छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है