75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 15 तक करें प्रविष्टि
सभी सरकारी एवं सरकारी सहायक प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नामांकित छात्र-छात्राओं में से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यस, नो की प्रविष्टियों कराने को लेकर डीईओ ने निर्देशित किया है.
सहरसा. सभी सरकारी एवं सरकारी सहायक प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नामांकित छात्र-छात्राओं में से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यस, नो की प्रविष्टियों कराने को लेकर डीईओ ने निर्देशित किया है. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड संधान सेवी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, बीईओ, जिला परियोजना प्रबंधक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत किया है. साथ ही निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडाधीन सभी सरकारी व सरकारी सहायक प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नामांकित छात्र-छात्राओं में से 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यस, नो की प्रविष्टि 15 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से सफलता पूर्वक निष्पादन सुनिश्चित करें. लाभुक आधारित योजनाओं के तहत अर्हतापूर्ण वाले छात्र-छात्रा लाभ से वंचित होते हैं तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्राधिकृत कर्मीयों, पदाधिकारी को दोषी मानते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह नोडल पदाधिकारी डीबीटी शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को नामांकित छात्र-छात्राओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यस, नो प्रविष्ट कराने के लिए निदेशित किया गया था. छह दिसंबर को विभागीय वीसी में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सहरसा जिला की स्थिति काफी कम है व इस संबंध में खेद प्रकट किया गया, जबकि 10 दिसंबर तक बनमा इटहरी (40), महिषी (126), नवहट्टा (101), पतरघट (80), सलखुआ (78). सत्तरकट्टैया (55), सौरबाजार (96), सिमरी बख्तियापुर (144) एवं सोनवर्षा (123) विद्यालयों के द्वारा अद्यतन 75 प्रतिशत उपस्थिति ई शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा इंट्री ही नहीं चालू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है