12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत संसाधनों से वंचित है अनुमंडलीय अस्पताल – सांसद

मूलभूत संसाधनों से वंचित है अनुमंडलीय अस्पताल - सांसद

देर रात सांसद ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर . खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे. जहां वे पूर्व से निर्धारित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं देर रात सांसद ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. सांसद के अनुमंडलीय पहुंचते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. सांसद ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो का जायजा लेते हुए अस्पताल में मौजूद मरीजों से हाल चाल जाना. सांसद ने इस दौरान अस्पताल मे मौजूद चिकित्सकों और कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस मौके सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह दुखद है कि सिमरी बख्तियारपुर का मुख्य अस्पताल होने के बावजूद यहां चिकित्सक, टेक्नीशियन व अन्य कई मूलभूत संसाधनों से वंचित है. इसको लेकर पहल करते हुए अतिशीघ्र सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही उन्होंने अस्पताल कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन, श्याम भारती, अमर यादव, दुर्गेश पासवान, निर्दोष यादव सहित अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें