19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 16 से

चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं सरस्वती देवी स्मृति 39वीं बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल

चंद्रशेखर प्रसाद सिंह व् सरस्वती देवी स्मृति 39 वीं बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन सहरसा रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीलेन्द्र कुमार के चिकित्सालय में जिला हैंडबॉल संघ की बैठक संघ अध्यक्ष दिवाकर सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 से 18 अगस्त तक सहरसा स्टेडियम सहरसा में चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सरस्वती देवी स्मृति 39 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. बैठक में संघ उपाध्यक्ष डॉ शीलेन्द्र कुमार मो जफर पयामी, अजीत विश्वास, अरविंद कुमार सिंह एवं संघ संयुक्त सचिव सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, शिव भूषण सिंह एवं डॉ शशि शेखर झा सम्राट मौजूद थे. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह आयोजन स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. बिहार के 38 जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल भवन में रहने की व्यवस्था की जायेगी. उद्घाटन एवं समापन भव्य तरीके से किया जायेगा. जिला हैंडबॉल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि सहरसा में लंबे अरसे के बाद हैंडबॉल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों से लगभग 400 खिलाड़ी एवं 100 कोच, मैनेजर व 15 ऑफिसियल के आने की संभावना है. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. बिहार हैंडबॉल संघ महासचिव ब्रज किशोर शर्मा ने कहा कि हैंडबॉल ओलंपिक खेल है. इसे बढ़ाने के लिए बिहार राज्य हैंडबॉल संघ प्रतिबद्ध है. लगभग बिहार के 38 जिलों में इस खेल को अब खेला जाने लगा है. राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार के हैंडबॉल टीम का अच्छा प्रदर्शन रहता है. सहरसा जिला में हैंडबॉल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर डॉ शीलेन्द्र कुमार एवं जफर पजामी ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. सहरसा में बढ़ते हुए खेल के माहौल को देखकर यह अवश्य कहा जा सकता है कि शिक्षा का दूसरा क्षेत्र खेल बन जाए तो यहां पर एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा. खेलेगा सहरसा तो बढ़ेगा सहरसा. इस स्लोगन को भी इन लोगों ने आगे बढ़ने का संकल्प लिया. साथ ही अरविंद कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, अजीत विश्वास, शशि शेखर सम्राट,त शिव भूषण सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सहरसा में हैंडबॉल का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जायेगा. फिलहाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सफलता के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा. राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आगामी बैठक 4चारअगस्त को आयोजित की जायेगी एवं सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जायेगा. फोटो – सहरसा – बैठक करते सदस्य व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें