मेगा सीरियल जानकी में मुख्य किरदार निभाने वाले राहुल सिन्हा को निर्माता निर्देशक ने किया सम्मानित, शहर के न्यू कॉलोनी के निवासी हैं राहुल सिन्हा सहरसा . सुभाष घई के सीरियल जानकी में मुख्य किरदार निभाने वाले शहर के न्यू कॉलोनी निवासी अभिनेता राहुल सिन्हा को शानदार अभिनय के लिए फिर सम्मानित किया गया. प्रत्येक घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पुरस्कार हमेशा एक कलाकार को अधिक बेहतर काम करने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की शक्ति देता है. मुक्ता आर्ट्स द्वारा उनके काम की सराहना के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया है. जिसके लिए वे वैट्रेन लेखक, निर्देशक निर्माता सुभाष घई वागले की दुनिया फेम अतीश कपाडिया, बालिका वधू फेम पूर्णेंदु शेखर सहित पूरी जानकी टीम के आभारी हैं. यह उनके जीवन का सबसे अविस्मरणीय क्षण है. मालूम हो कि डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रहे मेगा सीरियल जानकी इन दिनों टॉप टीआरपी बटोर रही है. आज भी यह सीरियल शीर्ष पर बना हुआ है. जीवन की चुनौतियों का सामना करने वाली इस सीरियल में सहरसा जिले के राहुल सिन्हा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. शो मैन सुभाष घई ने पहली बार महिला प्रधान मेगा सीरियल जानकी को प्रस्तुत किया है. सीरियल को जिग्नेश वैष्णव व धर्मेंद्र ने डायरेक्ट किया है. 15 अगस्त 2023 से यह सीरियल डीडी वन पर प्रसारित हो रहा है. मुंबई के मड आयरलैंड, एसजे स्टूडियो फिल्म सिटी जैसे शानदार लोकेशन पर इसकी शूटिंग हुई है. मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, राजीव भारद्वाज, अगस्त आनंद, आकांक्षा सैनी, रवि पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. जबकि राहुल सिन्हा का कैरेक्टर मुकुंद कुमार का है. जो प्रसाद फैमिली का इकलौता दामाद है. उनका सीरियल में लवली कैरेक्टर है. लेकिन घर पर जब कोई फैसला लेना होता है तो सही फैसला लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है