सरकारी योजनाओं की सफलता मुख्यत: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर : डीएम

सरकारी योजनाओं की सफलता मुख्यत: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:52 PM
an image

जिला का साख जमा अनुपात बढ़ाने की दी सलाह, जिला में स्थित बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति व परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति व परामर्शदात्री समिति की त्रिमासिक बैठक शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में जिला का साख जमा अनुपात 67.90 प्रतिशत की जानकारी दी गयी. इस अनुपात में वृद्धि कर सभी बैंक को अगली समीक्षा बैठक में 70 प्रतिशत से अधिक करने का सलाह दी गयी. अभी सितंबर तिमाही तक जिले का वार्षिक साख योजना में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 33.46 प्रतिशत रही. अध्यक्ष सह जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता प्रमुखतया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर करती है. योजनाओं के वित्त पोषण में समुचित उदारता रखें. विशेषकर कृषि व एमएसएमई प्रक्षेत्र से जुडी योजनाओं में ससमय वित्त पोषण करें. इस जिले की अर्थव्यवस्था इन्ही क्षेत्रों पर सर्वाधिक आधारित है. उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. जिससे सीडी रेशियो में अपेक्षित प्रगति हो सके व लाभुक अपनी व्यापारिक गतिविधि को आगे बढ़ा सके. उन्होंने विभिन्न विभागों एवं बैंकों को बैठककर आवेदनों की अद्दतन स्थिति की समीक्षा करने को कहा उन्होंने निर्देश दिया कि पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना के वार्षिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऋण स्वीकृत करने की प्रगति को बढ़ायें. एमईजीपी, पीएमएफएमई, जीविका योजना में लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए अध्यक्ष ने विशेष बल दिया. कृषि आधारित संरचना के विकास के लिए उन्होंने नाबार्ड की एआईएफ योजना में बैंकों को वित्त प्रदान करने का आग्रह किया. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मो अरशद हुसैन ने मौजूद विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों से पीएमईजीपी, मुद्रा, स्वनिधि, जीविका, पीएमएफएमई सहित अन्य योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन व संवितरण कार्य पूर्ण करने के लिए कहा. बैठक में डीडीएम नाबार्ड, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, पशुपालन, गव्य विकास, जिला उद्योग केंद्र, नगर निगम, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, निदेशक आरसेट्टी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08 – बैठक में मौजूद डीएम सहित अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version