सहरसा. जीवनदीप स्कूल में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए पेंटिंग प्रतियोगिता का गुरुवार को पुरस्कार सफल बच्चों में वितरित किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग चार सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें वर्ग प्रथम से कृष्ण कुमार, वर्ग द्वितीय से कुश कुमार, वर्ग तृतीय से शिवरानी कुमारी, वर्ग चार से दिलीप कुमार, वर्ग पांच से शिल्पी कुमारी, वर्ग छह से साक्षी कुमारी, वर्ग सात से युवराज एवं वर्ग आठ से गणेश कुमार सफल घोषित किये गये. इन सभी छात्रों को विद्यालय की प्राचार्या अमृता सिंह ने पुरस्कृत किया. साथ ही प्रमाण पत्र देकर सफल बच्चों को सम्मानित किया. जिससे छात्र बेहद खुश दिखे. मौके पर प्राचार्या अमृता सिंह ने बच्चों के पेंटिंग प्रतियोगिता की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पेंटिंग से कितने फायदे होते हैं. साथ ही यह भी बताया कि पेंटिंग से एकाग्रता मिलती है एवं लिखावट भी सुंदर होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

