जनता से मिली 12 हजार शिकायतों का किया सफल निष्पादन – डीएसपी
जनता से मिली 12 हजार शिकायतों का किया सफल निष्पादन - डीएसपी
कहा, सुगम हो रही यातायात व्यवस्था,सब्जी मार्केट के खुदरा व थौक विक्रेता को सुपर मार्केट स्थित चिह्नित जगह पर होगा स्थानांतरित, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सहरसा. शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व बेहतर करने के लिए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार इन दिनों कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वह कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने में जुट गये हैं. वहीं जनता द्वारा मिली कुल 12428 शिकायतों का सफलतापूर्वक निष्पादन भी किया गया. इन सभी बातों को लेकर गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल 112 के तहत कुल 20 गाड़ी व 16 बाइक कार्यरत है. उन्होंने कहा कि इआरवी के तहत पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक जनवरी माह से लेकर 22 जून तक कुल 12428 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर निष्पादन किया गया है. जिसमें जनवरी में 1747, फरवरी में 1719, मार्च में 1957, अप्रैल में 2106, मई माह में 2636 व जून में 2213 मामलों का निष्पादन किया गया है. उन्होंने कहा कि मई महीने में आपसी विवाद के 488, जमीन विवाद के 132, चोरी के 42, शराब के 28 व महिला प्रताड़ना व दुर्घटना से संबंधित 326 विविध मामले का निपटारा किया गया है. वहीं शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शंकर चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, सब्जी मार्केट व बंगाली मार्केट से अतिक्रमण को हटाया गया है. जिसमें बिना बल प्रयोग के ही बैरिकेडिंग कर सभी जगह 8 से 10 फीट अतिरिक्त रास्ता उपलब्ध हुआ है. जिसके कारण जाम की स्थिति काफी नियंत्रित हुई है. उन्होंने बताया कि सब्जी मार्केट के खुदरा व थौक विक्रेता को शहर के सुपर मार्केट स्थित चिह्नित जगह पर स्थानांतरित किया जायेगा. जिसके लिए व्यापारियों से बातचीत की जा रही है. साथ ही रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम को नियंत्रित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. रात्रि में भारी ट्रकों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के लिए राहत एवं सुकून देने वाली खबर यह है कि विगत 15 दिनों से ईवीआर की रात्रि गश्ती नियमित होने के कारण कोई भी अप्रिय या बड़ी घटना नहीं घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है