अज़ब गज़ब किस्सा नाटक का किया सफल मंचन

अज़ब गज़ब किस्सा नाटक का किया सफल मंचन

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 5:40 PM
an image

पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन सहरसा. बटोही कलाग्राम मत्स्यगंधा में शनिवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त रंगकर्मी जीत राय हांसदा के निर्देशन में पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन समारोह मनाया गया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त रिपोर्टरी अनुदान परियोजना के तहत अज़ब गज़ब किस्सा नाटक का सफल मंचन किया गया. जीत राय हांसदा के मार्गदर्शन में अज़ब गज़ब किस्सा का निर्देशन डॉ महेंद्र कुमार द्वारा किया गया. नाटक के माध्यम से रंगकर्मियों ने जीवन के विविध पहलुओं और मानवीय संबंधों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया. नाट्य प्रस्तुति में स्थानीय संस्कृति और जीवन के रंग देखने को मिला. नाटक में कलाकारों ने अपनी भूमिकाएं इतनी बारीकी और कुशलता से निभाईं कि दर्शकों को हर दृश्य जीवंत प्रतीत हुआ. नाटक की कहानी, संवाद और भाव-प्रेषण, अभिनय ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया. दिनेश की भूमिका में राहुल हांसदा ने अपने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. सुभाष के रूप में दीपक कुमार ने अपनी ऊर्जा और संवाद अदायगी से कहानी को मजबूत किया. मुगालाल की भूमिका में अविनाश ने हास्य और संवेदनशीलता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया. मुखिया के रूप में सुमन टुडू ने अपने किरदार की गंभीरता को बखूबी दर्शाया. दीदी की भूमिका में सुमित्रा टुडू ने प्रभावशाली छाप छोड़ी. ग्रामीणों की भूमिका में प्रीति, कमलादेव, प्रेम और अन्य कलाकारों ने अपने सामूहिक प्रदर्शन से नाटक को सजीव किया. आरती हांसदा ने अपने किरदार को सहजता और आत्मीयता से निभा कर प्रस्तुति को यादगार बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version