दिखावा के लिए बैठक आयोजित कर लिया जा रहा सुझावः महापौर
दिखावा के लिए बैठक आयोजित कर लिया जा रहा सुझावः महापौर
विभागीय निर्देश के आलोक में मॉनसून पूर्व तैयारी को लेकर सशक्त कमेटी ले चुकी है निर्णय सहरसा. नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में जलजमाव से निपटने के सुझाव को लेकर मंगलवार को आहूत बैठक में बाहर रहने के कारण भाग नहीं ले सकी. उन्होंने कहा कि वैसे भी इस बैठक का कोई औचित्य नही है. जिस विभागीय पत्र के आलोक में बैठक आहूत की गयी वह आज से दो माह पूर्व ही विभाग से भेजा गया था. इस बीच सशक्त स्थायी समिति की दस जून को हुई बैठक में जलजमाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये थे. जिसमे नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों के आलोक में नगर निगम क्षेत्र में संभावित मॉनसून को देखते हुए जल-जमाव से उत्पन्न होने वाली विकराल समस्या से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री व संयंत्र खरीदारी करने, नगर निगम के सभी 46 वार्डों में जल-जमाव वाले स्थलों पर ईंट का टुकड़ा गिराने, जल-जमाव वाले स्थलों से मुख्य नाले तक टाउन प्लानर से सर्वे कराकर यथाशीघ्र कच्चा नाला तैयार करने, चार मार्च को बैठक में कुल 140 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. जिसमें कुल 136 योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय स्तर पर व कुल चार योजनाओं का क्रियान्वयन करने व जल-जमाव से उत्पन्न होने वाली विकराल समस्या से निपटने के लिए अल्पकालीन निविदा आमंत्रित कर एजेंसी चयन करने की सर्वसम्मति से स्वीकृति गयी थी. वर्तमान समय में जल-जमाव से निपटने के लिए सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिए गये निर्णयों का क्रियान्वयन की आवश्यकता है. ना की सलाह एवं सुझाव की. नगर आयुक्त का मकसद है जल-जमाव के नाम पर अपने चहेते दलालों के माध्यम से लूट खसोट करना, आमजन त्राहिमाम है. पदाधिकारी व कर्मी दलाओं के साथ लूटने में व्यस्त हैं. दिखावा के लिए बैठक आयोजित कर सुझाव लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को एक वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी किसी भी तरह का विकासात्मक कार्य नहीं होने एवं जलजमाव के कारण विकट स्थिति उत्पन्न होने के कारण नगर निगम क्षेत्र के आम जनों में जनप्रतिनिधियों, नगर सरकार व राज्य सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम सशक्त स्थाई समिति एवं सामान्य बोर्ड के बैठक में लिए गये एक भी निर्णय का वित्तीय अनियमितता मेंं लिप्त होकर एवं दुर्भावना से ग्रसित अनुपालन नहीं कर रहे हैं. फोटो – सहरसा 05 – बैन प्रिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है