15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी की नियत से ले जा रहा आपूर्ति विभाग का गेहूं जब्त

कालाबाजारी की नियत से ले जा रहा आपूर्ति विभाग का गेहूं जब्त

सौरबाजार. कालाबाजारी की नियत से ले जा रहे आपूर्ति विभाग का गेहूं को सौरबाजार अंचल गार्ड द्वारा जब्त किया गया है. जिसके बाद मामले की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गयी. मालूम हो कि आपूर्ति विभाग में राशन के कालाबाजारी समेत कई अनियमितता सामने आ रही है, जिस पर रोक लगाने में विभाग के पदाधिकारी विफल साबित हो रहे हैं. एक तरफ जहां डीलर द्वारा गरीब के हक का राशन फर्जी तरीके से निकासी कर उसे कालाबाजारी कर देते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय में बने बीएसएफसी गोदाम से भी चोरी छुपे गरीबों का निवाला निकल रहा है. ताजा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है कि बीएसएफसी गोदाम से साइकिल पर गेहुं का सीलबंद बोरा लेकर कालाबाजारी की नीयत से ले जा रहे एक व्यक्ति को अंचल गार्ड द्वारा दबोच लिया गया. जिसके बाद बोरा ले जा रहा व्यक्ति बोरा वहां छोड़कर फरार हो गया. अंचल गार्ड के अनुसार बीएसएफसी गोदाम से रोज साइकिल या ठेला पर चावल और गेहूं को गोदाम मैनेजर और उनके कर्मियों की मिलीभगत से बेचा जाता है, जिसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन विभाग के पदाधिकारी इसकी जांच कर कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं. ऐसे में यदि सौरबाजार आपूर्ति विभाग के गतिविधियों की जांच जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष तरीके से की जाये तो कई खामियां सामने आ सकती है. अंचल गार्ड द्वारा जब्त किए गये गेहूं के पैकेट की जानकारी फोन के माध्यम से जब डीएम एसएफसी संतोष कुमार सिन्हा को दी गयी तो उन्होंने बताया कि हम वहां के एजीएम से बात करने के बाद भी कुछ बता सकते हैं. यह वहां काम कर रहे मजदूर की ही गड़बड़ी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें