11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहित दुल्हे की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत

नवविवाहित दुल्हे की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत

कहरा . सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां रेलवे हाल्ट के समीप शुक्रवार की देर रात स्थानीय एक 21 वर्षीय नवविवाहित दुल्हे की किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत हो गयी. शनिवार अहले सुबह शादी में ही पहने हुए कोर्ट पैंट के साथ स्थानीय चाबी टोला निवासी गाजो मुखिया का सबसे छोटा पुत्र ब्रजेश कुमार मुखिया के रूप में पहचान हुई. जिसकी शादी पिछले 11 दिसंबर को सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी प्रमोद मुखिया की पुत्री मनीषा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद 12 दिसंबर को मनीषा अपने पति ब्रजेश मुखिया के साथ अपने ससुराल चाबी टोला आ गयी थी. शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए. सभी के सुप्तावस्था में ब्रजेश मुखिया घर से गायब था. इसकी जानकारी शनिवार अहले सुबह सभी के जागने के बाद पता चला. उधर रेलवे ट्रैक पर कटे शव की पहचान ब्रजेश मुखिया के रूप में होने से परिजनों सहित ग्रामीणों मे सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच घटना को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना का जल्द उद्भेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें