नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत

नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:06 PM
an image

पिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, गृह स्वामी घर छोड़ हुए फरार महिषी. क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडोल निवासी सुशील मुखिया की 22 वर्षीया पत्नी करीना का बंद कमरे में शव की बरामदगी की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा निवासी देव नारायण सहनी ने महज चार माह पूर्व अपनी पुत्री करीना की शादी गंडोल के सुशील सादा से करायी थी. लड़की अपने पिता के घर से ससुराल आ रह रही थी. पिता नारायण सहनी ने जानकारी देते बताया कि उसकी पुत्री ने पूर्व में ससुराल वालों पर ढाई लाख दहेज दिलाने का दवाब बना रहा था. पुत्री द्वारा उसे सूचना मिली थी. दहेज नहीं मिलने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी. सूचना पर ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के निर्देश पर एसआई अमित कुमार सदलबल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. कमरा अंदर से बंद मिलने के कारण एसएफएल टीम को बुला खिड़की के रास्ते पुलिस अंदर गयी व दरवाजा खोलने पर बेड पर शव बरामद किया. गृहस्वामी सपरिवार घर छोड़ फरार हो चुका था. कागजी खानापूर्ति व जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया गया. अमित कुमार ने बताया कि मृतका का गाल व बांयी हथेली पर ज़ख्म का निशान है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. घटना से गांव में आतंक का माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version