महिला की संदेहास्पद मौत

मृतका के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मेरी पुत्री की हत्या की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:27 PM

घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या करने करने का मामला मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय महिला सोनी देवी ने घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या कर लेने का एक मामला सामने आया है. हालांकि मृतका के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मेरी पुत्री की हत्या की गयी है. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका मोहनपुर गांव निवासी मुन्ना सादा की पत्नी है. जबकि घटना के बाबत मृतका के पिता खगडिया जिले के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के नारदपुर गांव निवासी सुधीर सादा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मोहनपुर गांव निवासी बच्चन सादा के बड़े पुत्र मुन्ना सादा के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी पुत्री की शादी की थी. बुधवार की सुबह फोन पर सूचना मिली कि सोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन जब हम अपनी पत्नी मंजुला देवी के साथ मोहनपुर गांव पहुंचे तो पता चला कि उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसे जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद मृतका की माता मंजुला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. जबकि उसके दहाड़ मारकर रोने से हर आने जाने वाले ग्रामीणों की आंखें नम हो जाती थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया व अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जहर खाकर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है. लेकिन मायके पक्ष नेससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version