16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की संदिग्ध मौत, पटरी पर मिला शव

युवक की संदिग्ध मौत, पटरी पर मिला शव

विद्यापति नगर का रहने वाला था युवक, हटिया गाछी स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका, सीसीटीवी फुटेज देखर पुलिस बता रही आत्महत्या सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी ढाला के पास मंगलवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान विद्यापति नगर निवासी निखिल आनंद के रूप में हुई. जो 31 अगस्त से घर से लापता था. निखिल के गायब होने के बाद उसकी मां ने सोमवार को सदर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मृतक की मां आशा सिंह ने सदर थाना में अपने बेटे के लापता होने की प्रथिमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में उन्होंने बताया था कि निखिल आनंद शनिवार 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे अपने आवास से यह बोलकर निकला कि 10 मिनट में आते हैं. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच मंगलवार को रेलवे ट्रैक के पास से निखिल का शव मिलने की खबर परिजनों को मिली. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. सुबह के समय कुछ स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के बगल की झाड़ियों में शव को देखा व तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद से परिजनों व स्थानीय लोगों के बीच गम एवं गुस्से का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों ने आरोप लगाया है कि निखिल की हत्या की गयी है व उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया है. उनका कहना है कि निखिल को किसी ने मारकर रेलवे ट्रैक के बगल झाड़ी में फेंक दिया है. किसी के साथ विवाद हो सकता है जिसके कारण उसकी हत्या की गयी होगी. हालांकि सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के बाद प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. फुटेज में निखिल को ट्रेन के सामने कूदते हुए देखा गया है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. इस घटना से जहां एक तरफ इलाके में शोक की लहर है. वहीं दूसरी तरफ लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या निखिल की मौत वास्तव में आत्महत्या है या किसी ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयगी, फोटो – सहरसा 13 – घटना स्थल पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें