मुख्य डाकधर में धराया संदिग्ध युवक, सदर थाना के किया गया सुपूर्द
मुख्य डाकधर में धराया संदिग्ध युवक, सदर थाना के किया गया सुपूर्द
सहरसा. प्रमंडलीय मुख्यालय के मुख्य डाकघर में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकड़ डाकघर सिक्योरिटी गार्ड ने सदर थाना के सुपूर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध युवक बार-बार अपना नाम व पता बदल रहा है. उन्होंने अपना नाम अवनीश कुमार कैमूर का रहने वाला भी बताया है. लोगों ने बताया कि संदिग्ध युवक पिछले कुछ महीने से डाकघर के काउंटर पर आकर लोगों का जमा एवं निकासी फार्म भरने का काम कर कुछ वसूली भी करते देखा गया. कभी-कभी वह दूसरे के नाम पुकार होने पर उसके नहीं रहने पर पैसा लेने भी पहुंचता रहा है. जिस पर डाक कर्मियों की नजर बनी हुई थी. मंगलवार को उसे एक बार फिर से डाकघर में देखा गया. जो एक महिला से जबरदस्ती कर उसका फॉर्म भर रहा था. जिसकी शिकायत करने पर तत्काल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया एवं सदर थाना के सुपूर्द किया. इस बाबत पूछे जाने पर डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि संदिग्ध युवक अपना नाम अवनीश कुमार व कैमूर का रहने वाला बता रहा है. जो पिछले कुछ महीनों से बार-बार पोस्ट ऑफिस में आया करता था व वसूली करने की भी शिकायत मिली थी. हालांकि पोस्ट ऑफिस को उसके द्वारा कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. मंगलवार को एक बार फिर से संदिग्ध अवस्था में युवक को देखते उसे डाकघर के सिक्योरिटी गार्ड ने पड़कर सदर थाना के सुपूर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है