23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ मिठाई दुकानदार गिरफ्तार

प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ मिठाई दुकानदार गिरफ्तार

मिठाई दुकान की आड़ में की जा रही थी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी सौरबाजार . मिठाई दुकान की आड़ में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक दुकानदार को बैजनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. बैजनाथपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैजनाथपुर चौक पर संचालित एक मिठाई दुकान की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी होती है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. जिसमें मिठाई दुकान से 35 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. साथ ही तस्कर दुकानदार बैजनाथपुर निवासी दिनेश स्वर्णकार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जबकि एक अन्य तस्कर सौरबाजार थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी बैजू यादव के पुत्र दिपेश कुमार को एक काले रंग के बैग में 100 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ बैजनाथपुर से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को बैजनाथपुर से दो तस्कर को कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें