जमीन विवाद में छोटे भाई पर चलायी तलवार, जख्मी

हमलावर बड़े भाई ने छोटे भाई का साथ दे रही मां के ऊपर भी हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 7:11 PM
an image

सहरसा. जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत स्थित रामपुर वार्ड नंबर 7 निवासी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जमीन विवाद में अपने सगे छोटे भाई संजीव कुमार सिंह के ऊपर धारदार तलवार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं हमलावर बड़े भाई ने छोटे भाई का साथ दे रही मां के ऊपर भी हमला कर दिया. जहां घायल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर घायल संजय की पत्नी हेमा सिंह ने बताया कि वह उनके पति, बच्चे और सास एक साथ दिल्ली में रहते हैं. उनके पति प्राइवेट कंपनी में काम कर जीवन बसर करते हैं. गुरुवार की देर रात वह उनके पति और सास के साथ दिल्ली से गांव वापस आयी थी. शुक्रवार की सुबह जब वह घर की साफ सफाई करवा रही थी, तभी उनका भैंसुर अजय कुमार सिंह गाली गलौज करते तलवार लेकर आया और उनके पति के कंधा, हाथ और हाथ की उंगली पर हमला करते बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया. वहीं बीच बचाव करने आयी उनकी सास के हाथ पर भी तलवार चलाकर घायल कर दिया. बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके भैंसुर ने गांव के ही प्रदुमन यादव को जमीन बेच दी थी. जिसको लेकर घर में दोनों भाई के बीच बहस हुई थी. उसी बात को लेकर बड़े भाई ने उनके पति के साथ मारपीट करते इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आसपास के काफी लोग जुट गये और उनके घायल पति को सदर अस्पताल लेकर आये. जहां उनका इलाज चल रहा है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल का इलाज कर खतरे से बाहर बताया. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती घायल की सूचना मिली है. घायल का बयान लेकर संबंधित थाना को भेजा जायेगा. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी. …………………………………………………………………………………. विभिन्न थानों क्षेत्रों से कुल 12 आरोपितों की हुई गिरफ्तारी सहरसा एसपी के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. एसपी सहरसा के सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जारी सूचना के आधार पर जिले में विभिन्न थानों क्षेत्रों से कुल 12 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. जिनमें से 9 अभियुक्तों को जेल भेजा गया एवं शेष 3 को थाने से ही बेल दे दिया गया. शराब कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी. जिसे जेल भेज दिया गया. वहीं रिकॉल पर 3 लोग मुक्त हुए एवं कुल 7 वारंट का भी निष्पादन किया गया. विशेष कांड में 2 लोगों को जेल भेजा गया. जबकि वाहन जांच में कुल 19 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही 22 लीटर देसी शराब के साथ 23.500 लीटर प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरफ भी जब्त किया गया. वहीं पकड़े गये अपराधियों में से दो के पास से 2 कट्टा व 2 कारतूस बरामद किया गया. ………………………………………………………………………………. चार महीना बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी सहरसा बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश सचिव तकनीकी प्रकोष्ठ सह मधेपुरा जिले के पूर्व लोकसभा प्रभारी एवं मधेपुरा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 निवासी राजीव जोशी ने मधेपुरा सदर थाना कांड संख्या 366/24 में चार महीना बीत जाने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर शुक्रवार को कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार से मिलकर उन्हें आवेदन दिया. आवेदन में आवेदक ने बताया कि मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतने से संबंधित सूचना, सूचना अधिकार अधिनियम से प्राप्त किया था. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी से शिकायत की गयी थी. वरीय पदाधिकारी से जांच होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने, गबन की राशि वसूली करने सहित अन्य शिकायत भी की थी. जिससे आक्रोशित होकर घैलाढ़ प्रखंड प्रमुख पति राज नारायण उर्फ बोका यादव, मुखिया विमल कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने षडयंत्र रचकर बीते 5 अप्रैल को उनपर जानलेवा हमला करवाया था. जिससे उनका हाथ और पैर टूट गया था. जिससे उन्हें 3 महीने तक इलाजरत रहना पड़ा था. जिसको लेकर मधेपुरा थाना कांड संख्या 366/24 दर्ज की गयी थी. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा एवं कांड के अनुसंधानकर्ता से मिलकर छीनी गयी मोबाइल का सीडीआर जांच करने की गुहार लगायी. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आग्रह भी किया था. लेकिन घटना के चार महीना बीत जाने और एसपी द्वारा पर्यवेक्षण रिपोर्ट समर्पित किए जाने के बावजूद भी अब तक कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है. अभियुक्त का मनोबल काफी बढ़ गया है. अब वे लोग उन्हें गोली मार देने की धमकी तक दे रहे हैं. उन्होंने मधेपुरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है. वहीं दिये गये आवेदन के आधार पर डीआईजी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version