पैक्स चुनाव के लिए 182 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न आवंटित

प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव के लिए मैदान में बचे कुल 182 अभ्यर्थियों के लिए प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:31 PM

प्रतिनिधि, सत्तरकटैया. प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव के लिए मैदान में बचे कुल 182 अभ्यर्थियों के लिए प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया. प्रथम चरण के तहत सत्तरकटैया प्रखंड में आगामी 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न 10 पंचायतों के अध्यक्ष पद व सदस्य पदों पर नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 182 अभ्यर्थियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने प्रतीक चिह्न आवंटित किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि प्रखंड के 10 पंचायत के अध्यक्ष पद के 49 व सदस्य पद के 133 अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड की 11 पंचायतों में अध्यक्ष पद पर 57 व सदस्य के लिए 179 उम्मीदवारों ने परचा भरा था. जिसमें स्कूटनी व नाम वापसी के बाद 10 पंचायत में अध्यक्ष पद पर 49 व सदस्य पद पर 133 अभ्यर्थी मैदान में रहे. अब 10 पंचायतों के पैक्स चुनाव होना है. ओकाही का कार्यकाल पूरा नहीं होने व बरहशेर पंचायत से सदस्य पद का एक ही नामांकन होने के कारण इसे चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 26 नवंबर को सुबह सात बजे से 4:30 बजे तक चुनाव कराया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद 26 नवंबर की रात से ही उच्च विद्यालय मेनहा में मतगणना शुरू की जायेगी. क्रमांक पंचायत का नाम मतदाताओं की संख्या बूथों की सं 1. सत्तर 4488 07 2. बिजलपुर 3290 05 3. पंचगछिया 1652 03 4. विशनपुर 3245 05 5. पूरीख 2369 04 6. पटोरी 2290 04 7. बिहरा 1683 03 8. बारा 1298 02 9. रकिया 2717 04 10. बरहसेर 2099 03 11. सिहोल 3720 05 ————— ——— कुल 28851 45

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version