स्वतंत्रता दिवस पर प्राध्यापकों के बीच होगा टी 20 क्रिकेट मैच

स्वतंत्रता दिवस पर प्राध्यापकों के बीच होगा टी 20 क्रिकेट मैच

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:19 PM

एमएलटी कॉलेज व एसएनएसआरकेएस कॉलेज के बीच होगा मुकाबला सहरसा . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज व सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के प्राध्यापकों बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा. मैच का आयोजन एमएलटी कॉलेज के मैदान में किया जायेगा. दोनों टीम में प्राध्यापकों के साथ कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी स्थान दिया गया है. एमएलटी कॉलेज की कप्तानी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार करेंगे. जबकि एसएनएसआरकेएस कॉलेज की कप्तानी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह करेंगे. मैच 20-20 ओवर का खेला जायेगा. मैच में टेनिस गेंद का प्रयोग किया जायेगा. आयोजन को लेकर मंगलवार को एमएलटी कॉलेज में गहन विचार-विमर्श किया गया. बारिश की संभावना को देखते मैदान में मैच से संबंधित आवश्यक तैयारी भी की जा रही है. कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ मैत्री क्रिकेट मैच के बेहतर आयोजन एवं मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार मौजूद रहेंगे. एसएनएसआरकेएस कॉलेज की संभावित टीम में डॉ .अशोक कुमार सिंह कप्तान, प्रो अरविंद कुमार सिंह, डॉ राजकुमार सिन्हा, डॉ अवधेश मिश्रा, डॉ कपिलदेव पासवान उप कप्तान, डॉ आर्य सिंधु विकेटकीपर, डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ रामनरेश पासवान, डॉ अनवारुल हक, डॉ सुभाष, मनीष कुमार सिंह, मो तौसीफ, विश्वजीत कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह एवं गोलू कुमार सिंह होंगे. जबकि एमएलटी कॉलेज की संभावित टीम में डॉ प्रो पवन कुमार कप्तान, डॉ इम्तियाज अंजुम, डॉ सुमन कुमार उप कप्तान, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ अभिषेक नाथ, डॉ श्याम मोहन मिश्र, डॉ जैनेन्द्र, डॉ हर्षवर्धन, प्रिय रंजन, रुपेश कुमार झा, हरिनंदन, अमित कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, आशीष, अनस, अमित कुमार विकेट कीपर, विपिन कुमार, गणपति कुमार एवं चंदन कुमार भारती होंगे. जिला स्तर पर कुल 90 बच्चों ने टॉप टेन में किया अपना स्थान सुनिश्चित, होंगे पुरस्कृत सहरसा . प्रयास के फाइनल रिजल्ट में जिले के विभिन्न वार्डों व गांंवों से कक्षा एक से कक्षा नौ तक के बच्चों ने परचम लहराया है. कक्षा दस का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया था. प्रयास के प्रधान कार्यालय बीएससी इंटरनेशनल स्कूल कहरा ब्लॉक रोड के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी”” एवं ई मणि भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रयास एक सौ बच्चों व अभिभावकों के बीच अपना गहरा प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह सफल रहा. प्रयास के रिजल्ट में कक्षा एक से सुनील पासवान के पुत्र केशव राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर तहलका मचा दिया. कक्षा दो से मंदीप सिंह, कक्षा तीन से अनन्या कुमारी, कक्षा चार से अंशु रानी, कक्षा पांंच से अंजली कुमारी, कक्षा छह से संकेत कुमार, कक्षा सात से प्रीतम राय, कक्षा आठ से प्रियांशु राजू, कक्षा नौ से आदित्य सिंह ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का नाम रौशन किया. जिला स्तर पर कुल 90 बच्चे टॉप टेन में अपना स्थान सुनिश्चित कर सके. पुरस्कृत बच्चों में सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में अपना स्थान सुरक्षित किया. विजेता बच्चों को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या चार सितंबर को न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल सिमराहा बाईपास में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version