22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता सहरसा में 21 से 25 तक

सहरसा से लगातार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ सचिव सह राज्य स्तरीय सीनियर कोच रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आगामी 21 से 25 दिसंबर तक जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में 70वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल के अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके निज आवास पर टेबल टेनिस संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि गत वर्ष से बेहतर इस वर्ष का आयोजन होगा. सभी खिलाड़ियों को जिले के विभिन्न होटल एवं रिसॉर्ट में रखा जाएगा. लगभग 50 कमरा खिलाड़ियों के लिए बुक किए गए हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन होंगे. बैठक में जिला टेबल टेनिस संघ उपाध्यक्ष सह सहरसा नगर निगम उप महापौर उमर हयात गुड्डू ने कहा कि लगातार टेबल टेनिस का राज्य स्तरीय आयोजन खेल के क्षेत्र में काफी गौरव का विषय है. इसी का परिणाम है कि अब जिले के खिलाड़ी भी टेबल टेनिस के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. सहरसा से लगातार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल ने कहा कि यह इस साल का अंतिम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है. पूर्व में तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इस वर्ष आयोजित की जा चुकी है. इन चारों को मिलाकर जिस खिलाड़ी का रैंक सबसे बेहतर होगा वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व अपने-अपने आयु वर्ग में करेंगे. बैठक में टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू, सचिव रोशन सिंह धोनी, कोच चिंटू चंदन, अमन कुमार सिंह, दीपक कुमार, विप्लव रंजन, अमोल लाल, दर्शन कुमार गुड्डू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें