पीड़ित नाबालिग ने किसी तरह भागकर बचायी आबरू, सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाके में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रही एक नाबालिग बच्ची के साथ कपड़ा सिलवाने के दौरान टेलर मास्टर द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया. वहीं विरोध किए जाने पर कैंची से डरा कर इज्जत लूटने का भी प्रयास किया गया. हालांकि बच्ची ने साहस दिखाया एवं किसी तरह टेलर मास्टर को धकेल दरवाजा खोला भागकर घर तक पहुंची और मामले की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद बच्ची के साथ उसकी मां टेलर मास्टर के पास गयी जहां आसपास के लोग भी जुट गये. मामला लोगों के संज्ञान में जैसे ही आया तो लोगों ने टेलर मास्टर के दुकान पर हंगामा शुरू किया. पुलिस को सूचना दी गयी एवं टेलर मास्टर को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया. पीड़िता ने दी जानकारी नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह मां एवं भाई के साथ यहां रहकर पढ़ाई करती है. सोमवार की देर शाम कपड़ा सिलवाने नया बाजार स्थित फेमस बुटीक टेलर सेंटर गयी थी. जिसके मालिक सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव वार्ड नंबर नौ निवासी मीर अब्दुल कयूम के पुत्र एजाज अहमद उनके कपड़े की नाप लेने के बहाने उनका हाथ पकड़ कर दुकान के भीतर खींच लिया. फिर दुकान का दरवाजा लगाकर उनके शरीर पर हाथ फेरने लगा. विरोध करने पर बड़ी सी कैंची दिखाकर सोफा पर पटक कर इज्जत लूटने का प्रयास किया. इस दौरान उसने कपड़े भी फाड़ डालें. लेकिन उन्होंने हिम्मत किया एवं किसी तरह उनके चंगुल से निकली. गेट खोलकर भाग कर घर तक पहुंची. जिसके बाद अपने परिजन को बताया. फिर आसपास के लोगों को जानकारी मिली एवं पुलिस को सूचना दी गयी. उन्होंने टेलर मास्टर को फांसी की सजा देने की मांग की. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बच्ची के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे अग्रतर कार्रवाई करते जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है