21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें ठोस कार्रवाई

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें ठोस कार्रवाई

संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा,दिया दिशा निर्देश सहरसा . विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में क्रमशः 616,698 व 1538 विद्यार्थी लाभान्वित हुए. शेष लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. नल जल योजना समीक्षा क्रम में इसके निर्बाध संचालन व प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए निर्देशित किया. समीक्षा क्रम में सभी संबंधित विभागों को शिकायत, समस्या निवारण निमित कार्यरत कॉल सेंटर के निर्बाध संचालन का निर्देश दिया. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत क्रियान्वित आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने व टीएचआर का वितरण ससमय करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कतिपय सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नल जल योजना के तहत विगत में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण क्रम में परिलक्षित त्रुटिपूर्ण योजनाओं में से 104 योजनाओं में त्रुटि निवारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पंप ऑपरेटर के मानदेय भुगतान समीक्षा क्रम में अद्यतन स्थिति के समीक्षा का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर को सड़को के समुचित संधारण का निर्देश दिया. साथ ही क्रियान्वित योजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंचायत के खेल मैदान निर्माण की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में जिले के 81 पंचायत में निर्माण कार्य प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गयी. समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि ग्राम पंचायतवार, नगर पंचायतों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाना है. अभी तक 50 ग्राम पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन हुआ है. शेष में गठन कार्य प्रगति पर है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत समेकित रूप से लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 613 है. संचालित उत्पादन इकाइयों की संख्या 398 है. समीक्षा क्रम में सभी विभागों को क्रियान्वित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें