सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति सभागार में शनिवार को एमओ दानिश रजा की अध्यक्षता में जनवितरण विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें ई केवाइसी की समीक्षा करते हुए जनवितरण विक्रेताओं को आगामी 5 जनवरी तक 80 प्रतिशत ई केवाइसी कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. इस दौरान एमओ ने ई केवाइसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले जनवितरण विक्रेताओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. वहीं उन्होंने जनवितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश दिया. मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अशोक साह, सचिव सोनू कुमार सिंह, संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कैलाश ऋषिदेव, मीडिया प्रभारी नीरज त्यागी, गुरुवचन पासवान, सुबोध मेहता, रौशन यादव, वकील ऋषिदेव, अनिल सिंह, भोला सिंह, रवि रजक, दीपक कुमार, जय हिंद यादव समैत अन्य जनवितरण विक्रेता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 05 – बैठक में मौजूद जनवितरण विक्रेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है