रफ्तार का कहर : ऑटो से जनाजे में जा रहे छह लोगों को टाटा 407 ने मारी टक्कर, दो की मौत चार जख्मी
ऑटो से जनाजे में जा रहे छह लोगों को टाटा 407 ने मारी टक्कर, दो की मौत चार जख्मी
कहरा . बनगांव थाना क्षेत्र के संत लक्ष्मीनाथ काॅलेज के समीप गुरुवार की सुबह एक मालवाहक टाटा 407 भान व ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सभी नवहट्टा थाना क्षेत्र के चंद्रायण गांव से सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव अपने परिजन की मृत्यु पर जनाजे में ऑटो से जा रहे थे. जिससे ऑटो में सवार 48 वर्षीय एक महिला दरुदन खातुन एवं 55 वर्षीय मो सोवराती की मौत हो गयी. जबकि ऑटो में सवार अन्य पांच वर्षीय अनस, 13 वर्षीय शबनम सहित मो सज्जाद, मो नजाम व चालक मो नदीम जख्मी हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी अनुसार गुरुवार अहले सुबह ही चंद्रायण गांव से अपने एक परिजन की मृत्यु की खबर सुनकर जनाजे में शरीक होने एक ऑटो को रिजर्व कर सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव जा रहे थे. जहां बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव महिषी मुख्य सड़क के संत लक्ष्मीनाथ काॅलेज के समीप सामने से तेज गति से आ रही टाटा 407 भान ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सहित ऑटो में सवार ड्राइवर एवं सभी सवार सड़क किनारे गढ्डे में गिर गए व पिकअप भान बलुवाहा की तरफ भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बनगांव थाना पुलिस को देने के साथ सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया. जहां मो सोवराती व दरुदन खातुन को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य का इलाज किया गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर सभी ने घटना को त्रासदी बताते रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. वहीं बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि महिषी थाना पुलिस के सहयोग से टक्कर मारकर भाग रहे टाटा 407 मालवाहक भान को बलुवाहा के समीप से जब्त कर लिया गया है. जिसपर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है