17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपये की छिनतई

शिक्षक के साथ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया

सौरबाजार. शिक्षक के साथ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया है, घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव के पास रविवार देर रात की है. पीड़ित शिक्षक खजुरी पंचायत के परिहारपुर गांव निवासी सौरबाजार प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ललन कुमार ने बैजनाथपुर पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार को अपने जमीन संबंधी कुछ काम से सहरसा गया था. जहां से वापस लौटने में देर हो गयी. रात्रि के लगभग 10 बजे सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई से मुड़ कर परिहारपुर अपने गांव जाने वाली सड़क पर ज्यों ही उतरा. पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक ओवरटेक करते हुए मुझे रोककर गाली गलौज करने लगा और कमर से पिस्तौल निकाल कर चलाने की कोशिश की. लेकिन मैंने अपनी गाड़ी छोड़कर गांव की तरफ भागकर जान बचायी. इनलोगों ने मेरी जेब से 5 हजार रुपये, मोबाइल फोन और कुछ जमीन संबंधी कागजात छीन लिया. पीड़ित ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि गांव में मनोज यादव से मेरा जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. उन्होंने हीं साजिश रचकर मुझे मरवाने का प्रयास किया था. उक्त तीनों युवक में एक मनोज यादव का साला पदमपुरा गांव निवासी रामबालक यादव भी शामिल था. जबकि अन्य दो युवक को मैं नहीं पहचान पाया. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें