सौरबाजार . शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई किए जाने के बाद बच्चों के अभिभावकों द्वारा पिटाई करने वाली शिक्षिका के प्रति नाराजगी जतायी है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के रौताखेम पंचायत के एनपीएस विद्यालय बथनाहा में इसी गांव के वार्ड सदस्य की 10 वर्षीय भांजा एनपीएस विद्यालय बथनाहा में पढ़ने गया था. जहां प्रार्थना होने के बाद बच्चे विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थी. इसी दौरान विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी ने बच्चे की बांस की छड़ी से पिटाई कर दी. घटना की जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 15 की सदस्या अंजनी देवी व उनके पति लालू कुमार ने बताया कि मेरा 10 वर्षीय भांजा मेरे ही घर पर रहता था. जिसको मैंने पढ़ने के लिए गांव के ही विद्यालय भेजा. जिसको विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी द्वारा पिटाई कर दिए जाने में जख्मी हो गया है. इससे पहले भी मेरे बच्चे के साथ मारपीट की थी. जब इस बात की शिकायत करने विद्यालय पहुंचा तो शिक्षिका के द्वारा मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं विद्यालय परिसर में मौजूद आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पिटाई का विरोध किया है और शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मैंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कहा है कि अविलंब शिक्षिका से स्पष्टीकरण करते हुए मुझे इसकी जानकारी दें. फोटो – सहरसा 26 – शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई का विरोध करते लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है