सहरसा जिले के शिक्षक अभ्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से पत्र के माध्यम से बीपीएससी शिक्षक भर्ती टीआरई चार से पहले एसटीईटी द्वितीय चरण की परीक्षा की सभी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. आवेदन में शुभंकर कुमार, रजत मिश्रा, नेहा कुमारी, अजीत कुमार, केशव कुमार, मो शाहनवाज नोमानी ने कहा, पिछले वर्ष 2023 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषण की थी कि वर्ष में दो बार एसटीईटी की परीक्षा होगी. परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया था. बिहार के कुछ विश्वविद्यालय का स्नात्तकोत्तर सत्र 2021-2023 काफी विलंब से चलने के कारण शिक्षक अभ्यर्थी एसटीईटी प्रथम चरण परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गये. बिहार के तमाम छात्र-छात्रा जिन्होंने बीएड सत्र 2022-24 एवं स्नात्तकोत्तर सत्र 2022-24 की परीक्षा उत्तीर्ण की वे सभी एसटीईटी द्वित्तीय चरण जुलाई की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत हैं. एसटीईटी द्वितीय चरण जुलाई का विज्ञापन जुलाई में प्रकाशित होना था एवं परीक्षा सितंबर में होनी थी. लेकिन अभी तक विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं हुआ है. उन्होंने बीपीएससी शिक्षक भर्ती टीआरई चार के विज्ञापन प्रकाशित होने से पहले एसटीईटी द्वितीय चरण जुलाई की सभी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. जिससे शिक्षक अभ्यर्थी को टीआरई चार में सम्मिलित होने का अवसर मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है