स्कूल जाने के दौरान ब्रेकर पर फिसल सिर के बल गिरने से गयी जान सहरसा . इन दिनों सरकारी स्कूल में बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने की हड़बड़ाहट शिक्षक और शिक्षिकाओं की जान ले रहा है. गुरुवार की अहले सुबह जिले के बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के महारस वार्ड नंबर 3 निवासी शिक्षिका कविता कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शिक्षिका बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मकदम में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. शिक्षिका के पति संजीव कुमार भी बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के कासिमपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कासिमपुर के हेडमास्टर है, मृतका के भाई कुमोद सिंह ने बताया कि विद्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी बनती है. सुबह 9 बजे बायोमैट्रिक्स हाजिरी बनने का तय समय ऐसे में उनकी बहन सुबह के 8:30 बजे घर से निकलकर विद्यालय जा रही थी. बहन स्कूल के ही एक शिक्षक की बाइक पर पीछे बैठी थी. बाइक तेजी से निकल रही थी. जैसे ही बाइक कुसमी स्कूल के निकट पहुंची, वहां सड़क पर बने ब्रेकर जो काफी ऊंचा बना हुआ था, ब्रेकर के कारण बाइक पर पीछे बैठी बहन का बैलेंस बिगड़ा. जिससे वह अपना संतुलन खो बैठी व बाइक से फिसल कर सिर के बल नीचे सड़क पर गिर गयी. जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी. लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया. जहां से रेफर होकर स्थानीय गंगजला चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है