13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत मैरिट लिस्ट पर बहाल शिक्षिका सोनम कुमारी होगी बर्खास्त

गलत मैरिट लिस्ट पर बहाल शिक्षिका सोनम कुमारी होगी बर्खास्त

राज्य अपीलीय प्राधिकरण ने सुनवाई के बाद दिया निर्देश सहरसा . राज्य अपीलीय प्राधिकरण ने जिले के सौरबाजार प्रखंड के कठैया में कार्यरत शिक्षिका को गलत अंक प्रतिशत पर नियुक्ति मामले में शिक्षिका सोनम कुमारी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. यह अपील प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सौरबाजार द्वारा जिला अपीलीय प्रधिकार में पारित आदेश के विरुद्ध दायर की गयी थी. प्रतिवादी सोनम कुमारी ने वर्ष 2012 के नियमों के तहत वर्ष 2019-20 में पंचायत शिक्षक के रूप में रोजगार के लिए आवेदन किया था. उन्हें 73.07 अंकों के मेरिट अंकों के आधार पर बीसीएफ श्रेणी की मेरिट सूची में क्रम संख्या 26 पर रखा गया था. जिस आलोक में उन्हें पंचायत शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पंचायत सचिव को पत्र लिखा गया था. लेकिन संबंधित पंचायत सचिव ने कोई दस्तावेज या प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया. अपीलकर्ता ने जिला प्रोग्रामर पदाधिकारी स्थापना को प्रतिवादी सोनम कुमारी के दस्तावेज व प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के संबंध में सूचित किया. बावजूद ना तो संबंधित अधिकारियों एवं ना ही प्रतिवादी ने मांगे गये दस्तावेज प्रस्तुत किया. अपीलकर्ता ने स्वयं प्रतिवादी की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज व अभिलेखों की जांच की जो रोजगार इकाई द्वारा प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को भेजे गए थे, के मेरिट सूची में 26वें स्थान पर रही. जबकि उनके मेरिट अंक 73.07 बढ़े हुए थे. जबकि सही गणना के अनुसार उनके मेरिट अंक 57.18 होने चाहिए थे. इस प्रकार प्रतिवादी सोनम कुमारी को अवैध लाभ दिया गया था. गलत मेरिट अंकों के आधार पर उसकी नियुक्ति की गया थी. इसके कारण एक अभ्यर्थी बीसीएफ श्रेणी में नियुक्ति से वंचित रह गया था. इस मामले में संबंधित पंचायत सचिव द्वारा एक जवाबी हलफनामा दायर किया गया. उन्होंने कहा कि अभिलेखों की जांच की तो पाया कि मेरिट अंकों की गलत गणना के कारण उसे मेरिट सूची में उच्च स्थान पर रखा गया था. उस आधार पर उसकी अवैध नियुक्ति की गयी थी. मामले की गंभीर सुनवाई के बाद राज्य अपीलीय प्राधिकरण ने शिक्षिका सोनम कुमारी को बर्खास्त करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी हैं. वहीं इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में शिक्षिका सोनम कुमारी को बर्खास्त किया जा रहा है. इसके लिए पत्र तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें