मकतब के आगे सड़क पर जलजमाव से शिक्षक व छात्रा हैं परेशान

मकतब के आगे सड़क पर जलजमाव से शिक्षक व छात्रा हैं परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:06 PM

दो सौ मीटर सड़क निर्माण से हो सकता है समाधान, लोगों ने कहा स्कूल हित में सड़क का निर्माण है जरूरी सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत स्थित प्राथमिक फैजुल गोर्बा कन्या मकतब के शिक्षक व छात्राओं को खासकर बारिश के मौसम में स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक की उदासीनता से मात्र दो सौ मीटर लंबाई की सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. जबकि स्थानीय लोगों ने स्कूल हित में इस सड़क का निर्माण कराना अति आवश्यक बताया. पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने बताया की इस पंचायत में पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक की मिली भगत से लाखों रुपये की लागत से दर्जनों अनुपयोगी योजना चलाकर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया है. लेकिन उपयोगी योजना पर किसी की निगाह नहीं जा रही है. यह मकतब उत्तरी पंचायत में स्थित है. लेकिन दक्षिणी पंचायत की सीमा रेखा है. स्कूल का एक किनारा उत्तरी तो दूसरा किनारा दक्षिणी पंचायत में है. बमुश्किल से दोनों सड़क की दूरी करीब दो सौ मीटर की है. सड़क पर जलजमाव के कारण छोटे छोटे बच्चों को आने जाने में ज्यादा परेशानी होती है. गंदगी युक्त जमा पानी व कीचड़ में बच्चे गिरते पड़ते हैं. पानी से कीड़े-मकोड़े का भी डर हमेशा लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version