पुरानी पेंशन मामले को लेकर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रर्दशन
शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रर्दशन
सहरसा. पुराने पेंशन मामले को लेकर शिक्षक नेता शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था जो किसी भी कर्मियों के बुढापे की लाठी है, उसे भ्रष्ट तानाशाह सरकार ने समाप्त कर दिया. लेकिन एक-एक नेता को कई पेंशन व्यवस्था बताती है कि सारा सरकारी संसाधन सिर्फ चंद राजनेताओं के अधीन होकर रह गया है. अपने जीवन का 60 वर्ष देने वाले कर्मियों के साथ सरकार ने नयी पेंशन व्यवस्था लाकर सौतेला व्यवहार किया है. शिक्षक एवं सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द नयी पेंशन व्यवस्था को बंद करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है