प्रारंभिक शिक्षा देने वाले शिक्षक होते है सबसे बड़े मार्गदर्शक
प्रारंभिक शिक्षा देने वाले शिक्षक होते है सबसे बड़े मार्गदर्शक
प्ले एंड लर्न स्कूल का मनाया गया 9वां वार्षिकोत्सव सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल के 9वें वार्षिकोत्सव पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उदघाटन बीडीओ अरविंद कुमार, ईस्ट एंड वेस्ट व रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, मुख्य पार्षद मनीष कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सुदीप कुमार सुमन व विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागतम शुभ वंदनम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मनमोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य संगीत के अलावा देश के विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित जय बिहार.. जय जय बिहार..तेरी माटी बड़ी महान, बिहू डांस, जंगल डांस सहित अन्य प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईस्ट एंड वेस्ट व रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि बच्चों में शिक्षा की ज्योति प्रारंभिक स्कूल से ही जगती है. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा देने वाले शिक्षक जीवन के आरंभ में सबसे बड़े मार्गदर्शक होते है. बीडीओ अरविंद कुमार ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि देश सेवा के लिए एक अच्छा अफसर बनना जरूरी है. देश सेवा के लिए एक अच्छा नागरिक बनकर भी देश सेवा में योगदान दिया जा सकता है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा देने की बात कही. ताकि विद्यालय के बाहर रहने पर भी बच्चों में अनुशासन बना रहे. वहीं मुख्य पार्षद मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान तो विद्यालय में शिक्षकों के माध्यम से मिल जाता है. लेकिन सामाजिक ज्ञान अभिभावकों के माध्यम से ही पूर्ण किया जा सकता है. वही उन्होंने वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छुपी प्रतिभा बाहर आती है. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने पाग चादर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है