24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यूनियन चुनाव को लेकर टीम पहुंची सहरसा

रेल यूनियन चुनाव को लेकर टीम पहुंची सहरसा

नेताओं के साथ-साथ कर्मचारियों में भी उत्साह सहरसा. आगामी रेल यूनियन चुनाव को लेकर यूनियन के नेताओं के साथ-साथ कर्मचारियों में भी उत्साह का माहौल है. इसी के तहत ईस्ट सेंट्रल मेंस कांग्रेस समस्तीपुर मंडल की टीम ने सहरसा का दौरा किया. जहां स्थानीय कर्मचारियों ने स्वागत किया और आगामी चुनाव में ईसीआरएमसी को जिताने का संकल्प लिया गया. समस्तीपुर से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अभिनंदन कुमार, शमदन महासेठ के साथ यूनियन के अन्य ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी ने भी शिरकत की. टीम के सदस्यों ने कैरिज वैगन, पीवे, सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय, टीटी कार्यालय, स्टेशन कार्यालय, बुकिंग ऑफिस सहित सभी विभागों के कर्मचारियों और सुपरवाइजर से मुलाकात कर आगामी सीक्रेट बैलेट रेलवे यूनियन चुनाव में समर्थन की मांग की. अभिनंदन ने कर्मचारियों को बताया कि विगत कई वर्षों बाद रेलवे में यूनियन चुनाव होने का आसार दिख रहा है. ऐसे में वर्षो से एक ही यूनियन का सत्ता में होने से यूनियन कर्मचारियों का मुद्दा को सही प्रकार से उठा नहीं पा रहे हैं. जिसे कर्मचारियों को बेसिक लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. कई कार्यालय में पीने का पानी और टॉयलेट तक की बेसिक समस्या है, जो वर्तमान यूनियन को नहीं दिख रहा है. ऐसे में कर्मचारी सही निर्णय के साथ परिवर्तन का संकल्प ले सकते हैं. दूसरी तरफ कर्मचारियों ने यूनियन प्रतिनिधि मंडल के सामने अपनी समस्या को रखा. कर्मचारियों ने बताया कि आठ घंटे से अधिक की ड्यूटी ली जा रही है. लेकिन ओवर टाइम का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही टीए, रेलवे आवास, बिजली रनिंग रूम जैसी समस्याओं से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें