पूर्वी चंपारण, नवादा, गोपालगंज व सारण की टीम हुई विजयी
राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14 बालक के चौथे दिन छह मैचों का हुआ आयोजन
सहरसा. खेल विभाग बिहार सरकार, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को स्टेडियम में पहला मैच पूर्वी चंपारण व सिवान के बीच खेला गया. पूर्वी चंपारण ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. सिवान की टीम ने पहले 10 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 71 बनायी. बल्लेबाज अंकित गुप्ता 21 रन नाबाद, तेजप्रताप 11 रनों का योगदान दिया. वहीं, पूर्वी चंपारण के गेंदबाज रजनीश व आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिये एवं युवराज ने एक विकेट लिया. जवाब में उतरी पूर्वी चंपारण ने 8.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना कर नौ विकेट से मैच जीत लिया. इसमें युवराज 34 रन नाबाद व राजीव 20 रन नाबाद का योगदान रहा. वहीं गेंदबाजी में सिवान की ओर से अभिनव ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच पूर्वी चंपारण के युवाराज सिंह को मिला. दूसरा मैच भोजपुर व नवादा के बीच हुआ. इसमें भोजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 11 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बनाया. जबाव में नवादा की टीम ने 8.1 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना कर आठ विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच नवादा के निमिश कुमार को मिला. तीसरा मैच गोपालगंज व रोहतास के बीच हुआ. टॉस हारकर गोपालगंज ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाये. इसके जवाब में रोहतास सात विकेट पर 43 रन ही बना सकी. परिणामस्वरूप गोपालगंज 36 रनों से विजयी हुआ. मैन ऑफ द मैच गोपालगंज के आर्यण कुमार को दिया गया. इधर, पटेल मैदान में पहला मैच सारण व बांका के बीच हुआ. जिसमें बांका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 11 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाये. जिसमें जवाबी बल्लेबाजी कर सारण पांच विकेट के नुकसान पर 77 रन बना कर पांच विकेट से विजयी हुआ. इस मैच का मैन ऑफ द मैच सारण के वैभव को दिया गया. सहरसा स्टेडियम में अंपायर के रूप में बीसीए पैनल के राज्यस्तरीय अंपायर मनोहर कुमार, रवि कुमार, राघव ठाकुर, दीपक कुमार एवं पटेल मैदान में रवि कुमार, जितेंद्र कुमार एवं रजनीश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में चयनकर्त्ता के रूप में सुदय कुमार, शाहीन अख्तर, शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार सिंह, प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रमोद कुमार झा, सैयद समी अहमद, शशिभूषण, मनोरंजन कुमार सिंह, चंद्रशेखर खां, राणा रंजन सिंह, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, मृत्युंजज कुमार, विजय झा, हरेंद्र नारायण सिंह, आनंद झा, अमित कुमार अमर, अमिंद्र कुमार अमर, जितेंद्र कुमार, तुषार कात्यायन, राजकिशोर गुप्ता, महेश कुमार, शंकर पंडित, सन्नी सिंह, हरेंद्र साह, दुर्गानंद झा, सदानंद झा, वीरेंद्र कुमार राम, सतीश कुमार सहित अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है