नदी में नहाने गया था किशोर, फिसला पैर, हो गयी मौत
मधेपुरा में रह कर करता था पढ़ाई, वर्ग नौ का था छात्र, पिता एसआइ तो मां है शिक्षिका
मधेपुरा में रह कर करता था पढ़ाई, वर्ग नौ का था छात्र, पिता एसआइ तो मां है शिक्षिका प्रतिनिधि, पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया बस्ती निवासी एएसआइ रविंद्र पासवान के 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु राज उर्फ रिशु राज की शनिवार को कपसिया शीतलपट्टी मुख्य नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. रिशु वर्ग 9 का छात्र था, जो मधेपुरा में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था. वह गुरुवार को अपने घर आया था. रिशु कुमार आस पड़ोस के साथियों के साथ दोपहर में स्नान करने नदी गया हुआ था. उसी दौरान गहरे पानी में उसका पांव फिसल गया, गहरे पानी में डूबते देख उसके साथ में स्नान कर रहे अन्य साथियों ने उसे बचाने के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नदी किनारे आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने नदी में कूदकर रिशु कुमार को बचाने का हरसंभव प्रयास करते हुए उसे बाहर निकाला तथा पुलिस प्रशासन को घटना के संबंध में सूचित किया. मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए रिशु कुमार को पुलिस वाहन से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ बबिता कुमारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिशु का शव पीएचसी से घर कपसिया पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. पिता एसआइ रविंद्र पासवान बेगूसराय में पदस्थापित हैं. सूचना पाकर वह भी घर के लिए निकल गये हैं. रिशु की मां पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय कपसिया में शिक्षिका हैं. जो शनिवार को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में सहरसा गयी हुई थी. सूचना पाकर वह भी अपने घर के लिए निकल चुकी थी. शव से लिपटकर चाचा सुरेंद्र पासवान, चाची बबिता कुमारी, सचेन पासवान, दिलीप पासवान, दादी उर्मिला देवी सहित सभी परिजनों की आंखें नम थी. रिशु तीन भाइयों में दूसरा था. बड़ा भाई राहुल कुमार व छोटा भाई रोहित कुमार भी मधेपुरा में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाये जाने से इंकार कर दिया.