पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सखौड़ी बस्ती में शुक्रवार को बारिश के दौरान अचानक हुए वज्रपात से सखौड़ी बस्ती स्थित वार्ड 7 के निवासी दुखा दास के 15 वर्षीय पुत्र कुश कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि कुश कुमार घर के बगल में स्थित बहियार में बकरी चराने गया हुआ था. उसी दौरान बारिश होने पर अपने घर लौट रहा था कि उसी दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते हीं परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घर लाया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय सरपंच विशुनदेव यादव ने घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना से थानाध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती के निर्देश पर पुअनि मनोज कुमार सिंह मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कार्रवाई में जुटे थे. मृतक कुश तीन बहन एवं तीन भाई में सबसे छोटा था. शव से लिपटकर मां दुखनी देवी, पिता दुखा दास सहित सभी भाई बहन एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
वज्रपात से 16 वर्षीय छात्रा की मौत
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के रसलपुर में 16 वर्षीय छात्रा अंजली कुमारी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसर गया. मिली जानकारी के मुताबिक बैजू यादव के 16 वर्षीय पुत्री अजंली कुमारी कुमारी पढ़कर अपने घर लौट रही थी. तभी अचानक वज्रपात के चपेट में आने से अजंली झुलस गयी. जिसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय नुनु यादव ने परिजन को सांत्वना दिलाते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रशासन के सहयोग से सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ मोनी बहन ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाह रहे थे. तब उन्हें काफी समझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. क्योंकि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा. तब तक सरकारी आपदा के लाभ नही मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है