सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बालक की मौत, मुआवजे की मांग

सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बालक की मौत, मुआवजे की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:34 AM

महिषी.राजनपुर-कर्णपुर पथ के पस्तवार गांव में तेज गति वाहन के ठोकर लगने से स्थानीय ग्रामीण चंचल पासवान का दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार घटना स्थल पर हीं काल कवलित हो गया. सूचना पर सीओ अनिल कुमार, बीडीओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार घटना स्थल पर पहुंच मृत बच्चे को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. स्थानीय मुखिया बुलर मुखिया, समाजसेवी बबलू पासवान, वार्ड सदस्य चुन्नी पासवान, पंसस सुमित्रा देवी सहित अन्य ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते परिजन को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. बच्चे की असामयिक मौत से गांव में मातम का माहौल बना है. अस्पताल इलाज के लिए आये मरीज के परिजन की बाइक चोरी सौरबाजार.बाइक से अपने पुत्र का इलाज कराने अस्पताल आये पिता की बाइक चोरी हो गयी. घटना सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित पीड़ित ने सौरबाजार पुलिस को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाया है.पुलिस को दिए आवेदन में सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैवा पंचायत स्थित भूलिया गांव निवासी सुभाष यादव ने कहा कि मैं अपनी ब्लू रंग की हीरो स्पेलेंडर बाइक से पुत्र का इलाज कराने सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल गया था. जहां बाइक लगाकर अंदर इलाज करवाने गया और कुछ देर बाद बाहर निकलने पर देखा तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन करने पर भी कोई अता पता नहीं चल पाया है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो चुकी है. जिसके सहयोग से पुलिस चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर सकती है. उन्होंने पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version