25 वर्षों से जर्जर सड़क के निर्माण का निकला टेंडर

सड़क निर्माण को लेकर निकले टेंडर के बाद नगर सभापति फसीहा खातून ने नप प्रशासन सहित अन्य का आभार जताया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:31 PM

सभापति ने जताया आभार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि का मेहनत लाया रंग दो करोड़ की लागत से शर्मा चौक से डाकबंगला चौराहा तक तीन माह में बनेगी सड़क जर्जर सड़क बन गया था राजनीतिक मुद्दा, आमजनों ने जतायी खुशी सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख सड़़कों में शामिल शर्मा चौक (हनुमान मंदिर) से लेकर डाकबंगला चौराहा तक का सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सड़क को लेकर नप प्रशासन ने टेंडर निकाल दिया है. करीब एक करोड़ 90 लाख की लागत से इस सड़क को 3 माह में पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है. सड़क निर्माण को लेकर निकले टेंडर के बाद नगर सभापति फसीहा खातून ने नप प्रशासन सहित अन्य का आभार जताया है. इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि करीब 25 से 30 वर्ष पूर्व बनी इस सड़क मार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी. चुनाव जीतने के समय से ही यह मेरे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी. उन्होंने सभी चुनौती को स्वीकार कर सभी बाधाओं को पार करते हुए इसके निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया. अब तीन माह बाद आमजन चमचमाती सड़क पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की दिशा में कई अड़चनें थी, क्योंकि यह सड़क जिला परिषद के अंदर आती है. एनओसी लेना जरूरी था. उन्होंने कहा कि एसडीओ अनीषा सिंह के अथक प्रयास से एनओसी मिला. जिसके बाद उन्होंने स्वयं जेई व अन्य कर्मियों के साथ सड़क की मापी अपनी देखरेख में करवा, प्राक्कलन तैयार करवा विभाग को भेजवा टेंडर की दिशा में ठोस पहल की. नतीजा आज टेंडर निकल गया है. उन्होंने कार्य में सहयोग करने के लिए पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, नप के पार्षदों और ईओ रामविलास दास का सहयोग मिला. जिसकी वजह से आज यह वर्षो पुरानी सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठा सका. यहां बताते चलें कि नगर क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जानी वाली स्टेशन चौक से डाकबंगला चौराहा तक की सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी थी. बाजार में नाला नहीं रहने की वजह से परेशानी और अधिक हो गयी थी. नप की ओर से करीब सवा दो करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया ,लेकिन शर्मा चौक से चंद कदम आगे हनुमान मंदिर तक ही प्राक्कलित राशि खत्म हो गयी. नतीजा शर्मा चौक से डाक बंगला तक की सड़क यूं ही जर्जर रह गयी. दूसरे फेज में डाकबंगला चौराहा तक सड़क निर्माण की बात कही गयी. लेकिन करीब तीन वर्ष तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. गत चुनाव से लेकर अबतक यह जर्जर सड़क एक बड़ा मुद्दा बन गया था. यह मुद्दा हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियां बन रहता था. अब जब सड़क निर्माण की दिशा में टेंडर निकल गया है तो आमजनों में सड़क निर्माण को लेकर खुशी है. आमजनों ने नप प्रशासन व अध्यक्ष का आभार जताया हुए खुशी व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version